Importance of food and farmers
नमस्कार दोस्तों ,
आप पढ़ रहे हो "my agriculture" blogs
Information source - google , wikipedia .
जैसा की आप सब ने मेरे पिछले blogs में पढ़ा होगा की कैसे किसान bank आदि से परेशान होकर साहूकारों से किसी भी ऊँची दर पर धन राशी ले लेते है तथा बाद में खेती में नुकसान होने पर उसे वापस नही चूका पाते और आखिर में बोझ तले दब कर आत्महत्या करने को विवश हो जाते हे । क्योंकि इस देश में छोटे छोटे योगदान को कोई महत्व नही दिया जाता है , यहाँ हर कोई यही कहेगा कि रोज ही मरते हे किसान तो हम क्या करे हमारे भी घर हे परिवार हैं
क्यूँ होता है ऐसा ? क्यूँ किसान उन पैसो से अच्छी लागत प्राप्त नही कर पाते है चलिये कुछ कारणों पर चर्चा करें -
वर्तमान समय में कृषि ने अपनी तकनीक में काफी इजाफा कर लिया है लेकिन 95% किसानों को इन सबका ज्ञान ही नही है , वे सब अभी भी पुराने तरीको से कृषि कर रहे है , जिस से उनको ज्यादा लाभ प्राप्त नही हो पा रहा है
● चूँकि पहले के समय में किसी खेत में फसल काटने के बाद उसे 1 साल तक छोड़ देते है जिससे तातपर्य है कि वो खेत या भूमि फिर से तैयार हो जाये ।
● पहले के समय में खेतों में रासायनिक खाद एवं उर्वरको का उपयोग नही करते थे उस समय जैविक खाद का उपयोग किया जाता था जिस कारण लागत कम हो उस फसल पर और उपज अधिक ।
● पुराने समय के मौसम और वातावरण भी वर्तमान कि तुलना में अधिक अच्छा था ।
● किसी के देखा देखी खेत में एक नई फसल का बो देना जो कि उस खेत या भूमि में इतनी सफल ना हो पाई इस कारण भी नुकसान हो सकता है ।
● कई किसानों को फसल बीमा योजना का भी ज्ञान नही है
Lack of knowledge भी एक बड़ा कारण है इन सबका.
और अधिकतर लोग जो ये कहते हैं कि दाल महँगी हे , गेहू महंगे हे मसाले महंगे है और भी बहुत कुछ जो हमे महंगा लगता है तो जनाब ये जान कर आपको ख़ुशी होगी की जिस दिन भारत में अन्न उगना बंद हो गया ना उस दिन से खाने के लाले पड़ जायेंगे , तब सरकार को दूसरे देशों से खरीदना पड़ेगा और उस समय भाव देखना ।
कही ऐसा ना हो की देश में भुखमरी हो जाये और आपको बाद में पछतावा हो इस से अच्छा अभी से इस समस्या पर ध्यान देवे
चूंकि हम लोग सरकार को इतनी जल्दी चुनोती नही दे सकते उसके लिए एक मजबूत संगठन चाहिये , लेकिन हम लोग अपने स्तर पर तो कुछ न कुछ कर सकते ही है।
अब से में आपसे कृषि के कुछ तरीके साझा करुगा आप लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाये तथा अपने घर या नजदीक के किसानों को समजाये
में अपने हर blog में कुछ नई विधिया तथा उसके फायदे आप सब लोगो से साझा करुगा ।
आप मुझे मेरे instagram - @my_agriculture_blogs पर follow करके विस्तारित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
तब तक के लिए जुड़े रहिये , सुरक्षित रहे अपना ध्यान रखें एवं share जरूर करे
धन्यवाद ।।
✌️✌️ bilkul y
ReplyDelete😇🙏
Delete🙌🙌 salute है भाई आपको
ReplyDeleteजो किसानों को खेती के फायदे समजा ने के लिए व आधुनिक योजनाओ से अवगत कराने के लिए आपने इतना कुछ किया
वरना इस आधुनिक दौर में सरकार और
अन्य राजनीतिक दलों के भरोसे किसानों को न्याय मिलना बिल्कुल असम्भव है
सर , ऐसा हे की आज के समय में सबके पास फ़ोन है किसान के घर में कोई न कोई तो पढ़ा लिखा होगा और वो चाहे तो उसका उपयोग करके बहुत कुछ सिखा सकते है जान सकते है । चलिये ये शुभ सुरुवात हम लोग ही कर देते है । आपने आस पास सबको शेयर करना ये links ताकि वो सब भी कुछ अच्छा समज पाये ।
Deleteमुजे आपकी बाते जान कर ये मालूम हो रहा है कि
Deleteआप भी किसी कृषिप्रद या किसान के परिवार से तलूक रखते है
ओर ऐसे विचार आप के सामने प्रकट होना स्वभाविक है
ओर मुजे ये जानकर बहुत खुशी महसूस हो रही है की
किसानो की दुविधा दूर करने का उत्तरदायित्व आपने अपने कंधों पर लिया है
ओर में यह कोशीश करुगा की आप के इस blog को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुचाउ ताकि उनकी
समसयाओ का निवारण हो सके
आप का तहे दिल से इस्तकबाल
आप का शुभचिंतक
आप का मित्र
इसी प्रकार आवाज उठाते रहे कभी ना कभी ये सोई हुई सरकारे जरूर जागेगी
ReplyDeleteबेहतरीन लिखा है किसानों के दर्द को