Farmer suicide in india

 नमस्कार दोस्तों ,

आप पढ़ रहे हे "my agriculture " blog . 

आज जो हम बात करने जा रहे हे वो हे india में किसान द्वारा आत्महत्या करना । एक survey के हिसाब में भारत में हर रोज 45 किसान आत्महत्या करते हे , अलग अलग कारणों से इन सबका जिमेदार कोन हे ? आप ? में? या भारत सरकार ? 

हर कोई इन बातों से बचना चाहता है , आज जब देश में किसी राजनेता , अभिनेता या अन्य किसी भी बड़ी हस्ती का निधन होता है तो देश में शोक मनाया जाता है , लेकिन जब कोई किसान आत्महत्या करता है तब कोई उसके बारे में बात नही करना चाहता ! 

में आपके सामने कुछ आंकड़े रखता हूं जो आपको google पर आसानी से search option में मिल जायेंगे , एक सर्वे के अनुसार साल 2016 में किसानों द्वारा आत्महत्या के मामले 11,379 तथा साल 2018 में ये आंकड़ा 10,349 था । 

कई लोगो को ये तक नही पता की किसान आत्महत्या क्यों करते हे ! 

एक छोटी सी आखो देखी घटना में अगले भाग में आप सबसे साजा करुगा । उसके बाद इस बारे में आगे कुछ और नए आकड़ो के साथ दुबारा मुलाकात होगी तब तक के लिए अपना ध्यान रखे सुरक्षित रहे । 

धन्यवाद् 

Comments

  1. Replies
    1. Bhai sahab isme sirf modi ji hi glt nhi he hum sb bhi jimedar he . Next part usi ko lekar hoga aap padh kr apni ray jrur dena 🙏

      Delete

Post a Comment

if you have any doubts, let me know

Popular posts from this blog

Indian farmers in bad condition

Importance of food and farmers

Who is responsible for farmer's death ?